होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

LPG Gas Cylinder Today Price: गैस सिलेंडर मे आई भारी गिरावट, 115 रुपये सस्ता हुआ LPG !

Avatar

By Tauheed Raja

Updated on:

---Advertisement---

LPG Gas Cylinder Today Price: 1 नवंबर की तारीख आम आदमी के लिए राहत लेकर आई है। जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है, वहीं एक वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर (19 किग्रा) की कीमत में भी 115.50 रुपये की कमी की गई है।

इस तरह 1 नवंबर से इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये होगी। हालांकि घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें 6 जुलाई 2022 से समान हैं। बता दें, सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में कीमतों की समीक्षा करती हैं। पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है।

Read Also-LPG Cylinder Rate: एलपीजी गैस सिलिंडर के आज का रेट, जाने 14.2 किलो सिलेंडर के रेट

इसके साथ ही लगातार पांचवें महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की कमी की गई थी। इससे पहले कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। 1 अगस्त को कीमत में भी 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले 6 जुलाई को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई थी।

दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,744 रुपये है, जबकि कोलकाता में ग्राहकों को इसके लिए 1,846 रुपये देने होंगे। मुंबई में एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,696 रुपये होगी और चेन्नई में यह घटकर 1,893 रुपये हो गई है।

Read Also-1 नवम्बर से होंगे रसोई गैस से लेकर बिजली सब्सिडी मे बड़े बदलाव, ये बदलाव आपके जेब पर करेगा असर

Also Read-बैंक खाताधारकों के लिए बड़ा झटका, अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो डूब सकता है आपका पैसा

Also Read-10 best movies of india: भारतीय सिनेमा की 10 बेहतरीन फिल्में, जानिए कौन सी फिल्म है टॉप पर

Also Read-Shram Card : जिन श्रमिकों के खाते मे नहीं आया है पैसा, वे ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम !

Also Read-Viral Video : दुल्हनिया ने स्टेज पर किया ऐसा शानदार डांस, जिसे देख यूजर ने कहा – दूल्हा बेचारा फंस गया

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

---Advertisement---
Live TV