
सिंगरौली। मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने एक शातिर बदमाश को 1 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मोरवा थाने में 1 दर्जन मामला पंजीबद्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मोरवा टी आई ने आरोपी रमाकांत उर्फ अमर साकेत पिता पप्पू साकेत उम्र 29 वर्ष निवासी गैस गोदाम मोरवा को एक पेटी प्रतिबंधित कफ सिरफ कोडीन के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20,21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
मोरवा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है,आरोपी के विरुद्ध मोरवा थाना में 12 अपराध के मामले पंजीबद्ध है।