ओम प्रकाश शाह,सिंगरौली।।माड़ा थाना प्रभारी ने आज फिर अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को परिवहन करते समय पकड़ा।
बंधौरा चौकी क्षेत्र में चल रहा है अवैध रेत का खेल ?
बंधौरा चौकी क्षेत्र में गर्रा नदी सहित अन्य स्थानों से रेत कारोबारी बिना किसी डर के खुलेआम अवैध रेत का कारोबार कर रहे है रेत कारोबारी रेत का उत्खनन करने के लिए बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टरों का उपयोग कर रहे है। जिसका प्रमाण आज माड़ा पुलिस ने गर्रा नदी से अवैध रेत लोड करके लेजाते समय पकड़ कर दे दिया है।
अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर धराया
माड़ा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक रेत कारोबारी बंधौरा क्षेत्र के गर्रा नदी से अवैध रेत लोड करके रम्पा की तरफ रवाना हुआ है। सूचना मिलते ही माड़ा थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर रवाना करके अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को ग्राम रम्पा में पकड़ लिया हालांकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। माड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने में सुरक्षित खड़ा किया एंव खनिज अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही किया।