सिंगरौली।।नवानगर पुलिस ने चोरी के02 नाग बैटरी व हथियारों के साथ 03 लुटेरों को गिरफ़्तार किया है। और पुलिस ने लुटेरों को न्यायालय में पेश किया है।
लुटेरों ने कैसे किया था लूटपाट?
फरियादी उमाशंटर यादव पिता-संतोषी यादव उम्र-22वर्ष बगदरी निवासी ने दिनांक-02/11/2021 को नवानगर थाना में वाहन मालिक-नदीम खान के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। की अज्ञात आरोपीओं ने निगाही खदान में कोयला लोड करने जाते समय गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और कनपटी के पास कट्टा सटाकर मारपीट कर पर्स व वाहन में लगी 02नग बैटरी लेकर फ़रार हो गए।
कैसे हुआ लुटेरा गिरफ़्तार ?
नवानगर थाने में फ़रियादी की रिपोर्ट दर्ज की गई। और थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठीत कर अज्ञात लुटेरों की तलाश हेतु टीम को रवाना कीया गया। टीम द्वारा संदेहियों की तलाश की गई और मुखबिर की सूचना पर तीनों लुटेरों को पकड़ लिया गया। आरोपीओं ने पुछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिए।
लुटेरों से जप्ति मशरुका!
- बड़ी वाहन की 02 नग एक्साइड कंपनी की बैटरी।
- 12 बोर की एक नग देशी कट्टा।
- 02 नग कारतूस।
- 156 ताश का पत्ता।
- बजाज़ प्लेटीना की मोटर साइकल लगभग 80 हजार क़ीमती।
इस धाराओं के तहत आरोपी गिरफ़्तार ?
अपराध क्रमांक-346/21 व धारा-394भा.द.वि. 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत लुटेरी गिरफ़्तार।
कौन हैं लुटेर?
- सौरभ सिंह उर्फ़ राघवेंद्र सिंह पिता-जय प्रकाश सिंह उम्र-21वर्ष निवासी-पिपरहारी थाना-पैलानी जिला-बांदा (उ.प्र.)।
- शिवम सिंह पिता-राजा सिंह रघुवंश उम्र-21वर्ष निवासी-बिगहना थाना-बिवार जिला-हमीरपुर (उ.प्र.)।
- शत्र सूदन सिंह पिता-हुबलाल सिंह खैरवार उम्र-21वर्ष निवासी-चाचर थाना-वैढ़न जिला-सिंगरौली (म.प्र.)।
उक्त मामले में नवानगर थाना प्रभारी-यू.पी.सिंह, उनि-सी.के.सिंह, सउनि-श्याम बिहारी द्विवेदी, सुनील दुबे, जीवेन्द्र मिश्रा,नृपेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, प्र.आर-फूल सिंह, अजीत सिंह, अवध लाल सोनी का विशेष योगदान रहा।