
सिंगरौली। जिले के गढ़वा टी आई ने अगामी ईद पर्व को लेकर थाना परिषद में बैठक आयोजित किया। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी लोगो को शांतिपूर्वक आगामी पर्व बनाने का आग्रह क़िया।
चाणक्य नीति : इन कारणों से महिलाएं जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं।
भाई चारे एंव शांति पूर्वक बनाये ईद का पर्व
गढ़वा टी आई ने शांति समिति की बैठक में सभी लोगो को कहां की आपलोग आगामी इदुल फितर की नमाज एंव ईद का पर्व भाई चारे एंव शांति पूर्वक मनाये। कोई भी व्यक्ति आगामी पर्व पर सोसल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से भ्रामक एंव अफवाह न फैलाये अन्यथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।