
सिंगरौली।। अवैध जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा के आदेशानुसार एवम जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली श्री खेमराज शयाम के मार्गदर्शन में, आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलिमा मार्को के निर्देशन में दिनांक 28.04.2022 को कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में वृत्त बैढ़न में ढ़ोटी में सुनीता शाह के यहाँ दबिश देकर 01केन बीरा बूम बीयर ,व 12 बोतल प्रेसीडेंट5000 बीयर 02 केन हंटर बीयर,02 केन पॉवर 1000 बीयर,19 पान मसाला व 15 पाव प्लेन शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) ,के तहत प्रकरण कायम किये ।जिसकी अनुमानित कीमत 5075.है।
इस कार्यवाही मे ,आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू, आलोक चौहान, का योगदान रहा।