Hindi Cinema के अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) का शिव तांडव का वीडियो बिना कारण फेसबुक Facebook से डिलीट कर दिया गया। जिसके बाद अब अभिनेता ने अपना विरोध जताते हुए नाराजगी व्यक्त किया है।
शिव तांडव का वीडियो फेसबुक ने हटाया?
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)ने शिवरात्रि के मौके पर शिव भक्त आशुतोष राणा ने अपनी आवाज में ‘शिव तांडव’ गाकर वीडियो बनाया था। जिसे कुछ ही समय में काफी दर्शकों का प्यार मिला। अब इस वीडियो को फेसबुक Facebook की मेटा टीम ने डिलीट कर दिया। और जल्द ही इस वीडियो को फेसबुक Facebook ने उनकी टाइमलाइन से हटा दिया।
अनुगृहीत हूँ सर, सादर प्रणाम हर हर महादेव 🙏💐 https://t.co/Ake2T9pBfw
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 1, 2022
अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने फेसबुक Facebook द्वारा बिना कारण बताए शिव तांडव का वीडियो हटाए जने पर सवाल उठाया है। इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट लिखा है।
चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो Facebook के नियमों के विरुद्ध था।
चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।@MetaNewsroom @facebookapp
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 2, 2022
उन्होंने लिखा की इसमें न तो कॉपीराइट का मामला है और न ही उल्लंघन का मामला है और न ही यह फेसबुक के नियमों के खिलाफ था।
FB के तरफ सेअभी तक कोई जवाब नहीं मिला है ?
आपको बता दें कि इतनी साफ तौर पर शिकायत करने के बाद भी आशुतोष राणा के ट्वीट पर अभी तक मेटा इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।