
सिंगरौली।। रीवा लोकायुक्त टीम ने देवसर जनपद पीसीओ को को लोकायुक्त टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो धर दबोचा। पीसीओ रुकमडी कांत द्विवेदी मुख्यमंत्री विवाह योजना की राशि दिलाने के नाम पर हितग्राही से मांगी थी 10 हजार रु रिश्वत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवसर क्षेत्र के ग्राम डौवडोल निवासी विनीत गौतम ने रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया था कि देवसर जनपद के पीसीओ रुकमणीकांत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 51 हजार रु राशि को दिलवाने के एवज में 5 हजार रु की रिश्वत मांग रहा है।
आज जैसे ही देवसर जनपद का पीसीओ (बाबु) शिकायत से 5 हजार की रिश्वत ले रहा था उसी समय रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथो धर दबोचा।