
पत्नी की शिकायत पर दूसरी शादी कर रहे पति को सिंगरौली महिला थाना पुलिस ने सोनभद्र रेनुकूट,सोनभद्र उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही पीड़ित पत्नी की शिकायत पर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्नी पानकली पनिका पति राजेश पनिका निवासी मेढ़ौली ने महिला थाने मे शिकायत दर्ज कराया कि उसका पति किसी दूसरी औरत से शादी करने जा रहा है। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये महिला थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।पत्नी
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा समीपी उत्तर प्रदेश के अनपरा, रेनुकूट, शक्तिनगर में दबीश दी। और पुलिस टीम ने राजेश पनिका नामक व्यक्ति उप्र के रेनुकूट के कृष्णा मंदिर में शादी करते पकड़ा गया।विवाहित होते हुए राजेश पनिका द्वारा चोरी छिपे दूसरी महिला से शादी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसे महिला थाने ले जाया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी प्रीति सिंह, उपनिरी आशीष पटेल रेणुकूट चौकी प्रभारी, प्र आर लेखचंद्र डोहर, आलोक बागरी, बेलाकली सिंह, आरक्षक. रवि. विजय, संदेश, महिला आरक्षक, राखी मिश्रा, चालक आरक्षक, धर्मेन्द्र जमरे, सायबर सेल से, सोबाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#एंटेरटेनमेंट #सरकारी योजना #काम की खबरें