
सिंगरौली ।। गढ़वा थाना अन्तर्गत बगदरा पुलिस ने 8 वर्षों से फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार किया है। बीछी निवासी आरोपी रामबहोर कोल पिता ददऊ कोल उम्र 52 वर्ष। जिसके विरूद्ध देवसर न्यायालय द्वारा 2014 में धारा 324,34 भादवि के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसे आज गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया और न्यायालय द्वारा आरोपी जेल भेजा गया।
इसमें बगदरा पुलिस चौकी प्रभारी-विनोद कुमार सिंह, प्र.आर मार्तण्ड सिंह, आर बिट्टू, सुभाष, भैयालाल, दिलीप, अजीत, सैनिक तेजबली की विशेष भूमिका रही।