सिंगरौली-मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध कोयला भंडारण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने दूसरे दिन भी कार्यवाई किया गया। जिसमें कुल 7 हजार मीट्रिक टन कोयला जप्त किया गया।और दो कंपनियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
सिंगरौली कलेक्टर आरआर मीणा के निर्देश पर खनिज, राजस्व एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में अवैध कोयला भंडारण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने दूसरे दिन भी कार्यवाई की। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बरगवां क्षेत्र के ग्राम कनई व डगा में बिना किसी वैधानिक अनुमति के भंडारित दो कोयला संग्रहण ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर कुल 7 हजार मीट्रिक टन कोयला जप्त किया है।
सिंगरौली खनिज अधिकारी एके राय ने कहा, बरगवां रेलवे साइडिंग के नजदीक ग्राम डगा स्थित निजी भूमि पर संगीता सेल्स प्रा. लिमिटेड के पास से भंडारित 4000 मीट्रिक टन कोयला व ग्राम कनई में एमपीपीजीसीएल फर्म द्वारा भंडारित 3000 मीट्रिक टन कोयले को जप्त किया गया है।
आपको बता दें की पहले दिन की कार्यवाही में 08 कंपनियों के खिलाफ कोयले के भंडारण के आरोप में मामला दर्ज हो चुका है। बड़ी कार्यवाही : सिंगरौली में 8 करोड़ कीमत के 41500 मैट्रिक टन कोयला जप्त!

खनन अधिकारी(Mining officer) श्री राय के अनुसार उपरोक्त भण्डारण कम्पनियों द्वारा बिना किसी वैधानिक अनुमति के कोयले का भण्डारण किया गया तथा भंडारित कोयला परिसर क्षेत्र में पर्यावरण एवं प्रदूषण को रोकने के लिएथा और भंडारित कोयला परिसर क्षेत्र में पर्यवारण एवं प्रदूषण के रोकथाम हेतु विंड ब्रेकिंग वाल, पानी छिड़काव एवं हानिकारक पानी निकासी आदि हेतु कोई उपाय नही पाए गए। इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
Mining officer खनन अधिकारी श्री राय ने कहा कि उपरोक्त कंपनियों ने NCL Singrauli एनसीएल सिंगरौली से कोयला खरीद कर बरगवां रेलवे साइडिंग के पास बिना कानूनी अनुमति के भंडारण करने किया जा रहा था,इसलिए कार्यवाही की गई। दोनों कोयला भंडारण कंपनियों के खिलाफ मध्य प्रदेश अवैध (खनन, परिवहन और भंडारण का निवारण ) नियम, 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में कोयला भंडारण कंपनियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के दूसरे दिन शुक्रवार को की गई कार्यवाही में सिंगरौली जिला Mining officer खनिज अधिकारी ए के रॉय,मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली क्षेत्रीय अधिकारी डॉ नीरज वर्मा, खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी के साथ बरगवां के प्रभारी तहसीलदार, कनई व डगा के हल्का पटवारी, रेलवे स्टेशन के अधीक्षक , विभागीय अमला सहित अन्य शामिल रहे।