बैढ़नसिंगरौली

बड़ी कार्यवाही : सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 8 चोर गिरफ्तार

सिंगरौली।।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गैस फैक्ट्री रोड,गनियारी,जमुआ व वैढन मुख्यालय में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन नाबालिग सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार आरोपियों में दो मोटरसाइकिल चोर भी शामिल है।

कुल 7 चोरियों में चुराए गए 8 लाख 60 हजार रुपए का जेवरात व मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि अपने महंगे शौक को पूरा करने वह सूने आवासों को निशाना बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

उक्त आशय का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कोतवाली परिसर में किया इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक व कोतवाली टीआई अरुण पांडेय व उनकी टीम मौजूद रही।

Join WhatsApp Group

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया कि वह अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी करते पकड़े ना जाये इसके लिए सूने मकानों को निशाना बनाते और सफलता पूर्वक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

शातिर चोरो द्वारा जनवरी माह से लेकर मार्च तक सिलसिलेवार की जा रही चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द गिरोह का पर्दाफास करने निर्देशित किया।

जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के निगरानी  व कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे के नेतृत्व में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने कुल 4 टीम गठित की गई और शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर उनको उनके सही स्थान पर पहुंचा दिया गया।

टीआई अरुण पाण्डेय

3 नाबालिक सहित यह हैं 8 शातिर चोर

कोतवाली क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियों को अंजाम देने वाले आरोपी अनिल पिता गणेशा उम्र 23 वर्ष, रमजान खान पिता नूर खान उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी बलियरी , विशाल सोनी पिता मंगल प्रसाद सोनी 21 वर्ष निवासी अंबेडकर चौक व तीन नाबालिक सभी निवासी बलियरी को गिरफ्तार करने के साथ वैढ़न क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने वाले जियावन निवासी अंकित पाठक व शहजाद सिद्दीकी पिता इब्राहिम सिद्धकी निवासी वैढ़न को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से 6 आरोपियों के पास से सोने चांदी के 700000 कीमती जेवरात बरामद किया गया हैं जबकि बड़े क्षेत्र से चोरी हुए 160000 के 2 नग मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

इनके घरों से हुई चोरी

शातिर चोरों ने 7 जनवरी 2022 को गैस फैक्ट्री रोड निवासी परशुराम गुप्ता पिता शिव दास गुप्ता के सूने घर में दिन में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी को पार किया था। घटना दिनांक 3 व 4 फरवरी की दरमियानी रात निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा पिता हरिप्रसाद हरिहर प्रसाद निवासी बिलौजी के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों ने चुरा लिए।

16 से 20 मार्च के मध्य विकास शुक्ला निवासी जमुआ 18 से 20 मार्च के बीच इंदिरा कॉलोनी गनियारी निवासी संतोष श्रीवास्तव के सूने मकान में सोने चांदी की चोरी व 18 से 19 मार्च की दरमियानी रात गैस फैक्ट्री रोड निवासी पुष्पेंद्र सोनी के निवास में घुसकर सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए गए। इन सब चोरियों के फरियादी महादेव बंसल निवासी बराबर टोला बरगवां की सीडी 10० डीलक्स मोटरसाइकिल व फरियादी राम सजीवन शाह सीता राम लल्लू साह निवासी सासन की मोटरसाइकिल वैढ़न मुख्यालय से चोरी कर ली गई थी।

कार्यवाही में इनकी भूमिका पुलिस

पोलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, टीआई अरुण पांडे,उपनिरीक्षक उदय चंद परिहार, मुकेश झारिया, अरुण सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, पंकज सिंह चंदेल,रमेश प्रजापति, अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह चौहान, आर महेश पटेल दिलीप धाकड़, अभिमन्यु उपाध्याय व जितेंद्र सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

अब्दुल रशीद

Abdul Rashid is a well-known Journalist, Political Analyst and a Columnist on national issue. Cont.No.-7805875468, Email - editor@urjanchaltiger.in

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!