
भारत में हरियाणा के मुरथल के पराठे का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। क्योंकि इसका स्वाद इतना लाजवाब है की आपको कोसो दूर से अपनी ओर आने की दावत देता है।लेकिन कुछ युवाओं की पराठे के लिए ऐसी दीवानगी थी कि उन्होंने एक कार ही हाईजैक कर डाली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बीते बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें से दो नाबालिग हैं। उन पर कार हाईजैक और कार चोरी का आरोप है। इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी हरियाणा के मुरथल परांठा खाने के लिए एक कैब बुक किया था।
दिल्ली की पश्चिम विहार पुलिस ने कहा, सागर (20), पंकज (19) और अभिजीत (19) नाम के तीन लोगों की पहचान हुई है। सागर इससे पहले दो अन्य केस में पाया गया है. फिलहाल जांच हो रही है।