सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जो छात्र सिविल सेवा में शामिल होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए सतना में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था चलाने में आदर्श परिवार और आधुनिक नालंदा निदेशक परीक्षित भारती का भी सहयोग लिया जा रहा है। एक महीने से ऑनलाइन मोड में चल रही नि:शुल्क कोचिंग अब 13 मार्च से ऑफलाइन मोड में शुरू होगी।
⚡कलेक्टर श्री अनुराग सर की कोचिंग मे अभ्यर्थियों का अति उत्साह⚡
RM:-https://t.co/rHsw1fuDQx#JansamparkMP pic.twitter.com/38bCLY7BcI
— Collector Satna (@Collector_Satna) March 8, 2022