
सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र बगदरा चौकी की पुलिस ने अवैध रेत से लोड ट्रिपर को खम्हरिया से जप्त किया और साथ में आरोपी चालक को भी गिरफ्तार किया है।
बगदरा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने अपने टीम के साथ अवैध रेत से लोड कर परिवहन में लगी ट्रिपर को जप्त किया है। जिस ट्रिपर का गाड़ी नम्बर MP53-GA3825 है जिसके ट्राली में 05 घन मीटर अवैध रेत भरा हुआ था।
जिसके सम्बन्ध में हिनौती निवासी थाना सिहावल सीधी के 28 वर्षीय आरोपी चालक गुलषेर अहमद पिता सैफुद्दीन से वैध दस्तावेज मांगा गया, जो की नहीं होना बताया गया।
जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 58/2022 के समकक्ष धारा 379,414 भादवि के तहत 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम एक्ट के तहत मामला पंजिबध्द दर्ज कर चालक को गिरफ्त में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी चालक से पूछताछ की गई तो चालक द्वारा बताया गया की खम्हरिया में बिक्री के लिए लेकर जा रहे हैं। इस वाहन के मालिक सुनील कुमार तिवारी पिता राजेश्वरी प्रसाद तिवारी उम्र 42 वर्ष के कहने पर करते हैं। जो की सीधी के सिहावल थाना क्षेत्र तिलवार गांव का निवासी है, जिसे आरोपी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।