
सिंगरौली जिले में चितरंगी थाना क्षेतरन्तर्गत ग्राम पंचायत नौगई सेकंड के ग्राम गढ़ोर में भीषण हादसा हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में 01युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 02 युवक गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
सिंगरौली मे हुआ भीषण सड़क हादसा।
-
खड़े पिकअप -UP64-T1467 को बाइक ने पीछे मारी टक्कर ।
-
01 लोगों की मौके पर मौत हो गई ।
-
दो घायल,घायलों को अस्पताल भेजा गया।
-
घटना लगभग 8.30 pm की बताई जा रही है।
-
मृतक-हरीलाल केवट पिता-बसंत लाल केवट उम्र-20 वर्ष।
-
घायल-संदीप केवट पिता-लल्लू केवट उम्र-30 वर्ष।
-
घायल-लाला साकेत पिता-पलाधर साकेत उम्र-30 वर्ष।
-
मृतक और घायल व्यक्ति तीनों एक ही गांव धानी के निवासी हैं जो की कहीं घूमने जा रहे थे।
VIAGRA ने बचाई कोमा में गई कोरोना पॉज़िटिव नर्स की जान!