
सिंगरौली।। मध्य प्रदेश के सिंगरौली दो दोस्तों ने पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर लिया। जानकारी के अनुसारा यह चौकाने वाला मामला सरई थाना के पुलिस चौकी तिनगुडी अंतर्गत ग्राम देवरा का है।
बताया जा रहा है की, फांसी लगाने वाले मृतक सीताराम बैगा उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय सुखवा बैगा एवं राम लल्लू सिंह 23 वर्ष पिता बुद्धसेन सिंह ग्राम देवरा, जिला सिंगरौली का निवासी है। ग्रामीणों की माने तो दोनों घनिष्ठ मित्र थे। पिछले दिनों में राम लल्लू सिंह की शादी हुई थी।
घटना के संबंध में सिंगरौली जिले के तिनगुडी चौकी प्रभारी ने मीडिया को बताया की,फांसी लगाने वाले दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे, फांसी लगाने की वजह अभी तक पता नहीं चला है। मामले की जांच चल रही है।