
सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के देवसर क्षेत्र के चकदही नदी में नहाने के दौरान 6 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई।
चौकी प्रभारी भिपेन्द्र पाठक ने बताया कि चरखी निवासी पानमती बैगा पिता मोहनलाल बैगा उम्र 6 वर्ष करीब एक सप्ताह पहले अपनी मां के साथ गांव ननिहाल मझिगवां आई थी। लड़की की मां उसे चाचा के घर छोड़कर चरकी गांव लौट आई।
रविवार को पनमती बैगा अन्य छोटे बच्चों के साथ चकदही नदी में नहाने गई थी। जहां वह गहरे पानी में डूब गयी। मामा राम बहादुर बैगा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौकी से पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला, मार्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।