सीएम शिवराज का बड़ा एलान,1 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी।

भोपाल।। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा की अगले साल तक 1 लाख युवाओं को शासकीय सेवा (Govt.Job) में लिया जाएगा।उन्होने सीएम राइज स्कूल का जिक्र करते हुए कहा की अवसर मिल जाए तो गरीब,सामान्य परिवार के बच्चे असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हैं।

सीएम शिवराज का बड़ा एलान,1 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

हमने पिछले 1 साल में सरकारी नौकरियों में 44 हजार सरकारी नौकरियों में हमने भर्तियां की हैं।अगले साल तक 1 लाख युवाओं को शासकीय सेवा में लिया जाएगा।लेकिन सभी को शासकीय नौकरियां नहीं दी जा सकती,इसलिए हम प्राइवेट सेक्टर में भी अवसर बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।Also Read : राज्यपाल ने सिंगरौली कलेक्टर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित।

अगले साल से मेडिकल,इंजीनियरिंग पढ़ाई मप्र में हिंदी में करायी जाएगी।- सीएम शिवराज

हमने फैसला किया है सीएम राइज स्कूल खोलने का,18 से 26 करोड़ तक के भवन बनेंगे।हर एक बच्चे में प्रतिभा होती है। अवसर मिल जाए तो गरीब,सामान्य परिवार के बच्चे असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हैं। अगले साल से मेडिकल,इंजीनियरिंग पढ़ाई मप्र में हिंदी में करायी जाएगी। Also Read : Republic Day 2022 : फाइनल रिहर्सल परेड की CEO व अति. पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी

प्रदेशवासियों से अपील है लोकल उत्पाद खरीदें। -CM शिवराज

समरस ग्राम बनाओ, एक अभियान चलेगा, समरस ग्राम अभियान। आपस में अगर कोई मतभेद है तो गांव के लोग मिलकर बैठकर सुलझाएं, गांव के विकास की योजना बने,गांव को बढ़ाने में सबका योगदान हो। प्रदेशवासियों से अपील है लोकल उत्पाद खरीदें। Also Read : MP CABINET DECISION : इन अतिथि शिक्षकों के मिलेगा 30 हजार रुपए मासिक मानदेय

Exit mobile version