
सीधी में ऑटो पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है। मामला ग्राम परसवार का है।
कैसे हुआ हादसा ?
मिली जानकारी के अनुसार चुरहट से जा रहा ऑटो ग्राम परसवार के पास सड़क से नीचे उतर कर खाई में गिर गया। ऑटो में लगभग 5 से 6 यात्री सवार थे, जिसमें से तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है।
मौके पर एसआई कप्तान सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जितने भी चोटिल थे, उन्हें चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों के चेकअप के बाद उन्हें रीवा रेफर कर दिया। ऑटो एकदम नया था। जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं है।
घायलों के नाम
सीधी सड़क हादसे में इन लोगों को गंभीर चोटे आई है उनमें आशुतोष पांडे पिता अनिल प्रसाद पांडे 17 वर्ष निवासी कोस्टा कोठार, सीताराम कुशवाहा पिता भानु कुशवाहा ग्राम ताला और सरोजिनी तिवारी पति कामता प्रसाद तिवारी 45 वर्ष निवासी कटौली शामिल है।
https://www.facebook.com/urjanchaltigernews/posts/2097860383702608
#एंटेरटेनमेंट #सरकारी योजना #काम की खबरें