उत्तर प्रदेशहिन्दी न्यूज

अनपरा : 5 यूनिटों से बिजली उत्पादन ठप,अधियाकरियों में मचा हड़कंप !

उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 9:05 बजे 2630 मेगावाट की अ और ब परियोजना की 5 यूनिटों से उत्पादन ठप हो गया। बताया जा रहा है उत्पादन इलेक्ट्रिक जर्क आने के कारण ठप हुआ है।जबकी इस दौरान प्रदेश में 17 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली की खपत बनी हुई थी ।

परियोजना प्रबंधन के अनुसार इकाइयों को लाइटअप करने की कोशिश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 10 बजे से निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में कार्य बहिष्कार शुरू होने वाला था। बिजली उत्पादन सुचारु रूप से चले इसके लिए संविदा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

लेकिन सुबह करीब 9:05 बजे इलेक्ट्रिक जर्क के कारण अनपरा तापीय परियोजना की 210 मेगावाट की तीन और 500 मेगावाट की चौथी व पांचवीं इकाई अचानक बंद हो गई। जिससे उत्पादन ठप हो गया। उत्पादन ठप होने के कारण अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button