अवैध रेत लोड परिवहन ट्रैक्टर को जियावन पुलिस ने किया जप्त !

देवसर॥ अवैध रेत लोड परिवहन ट्रैक्टर को जप्त करने में जियावन पुलिस कामयाब हुई है,लेकिन चालक फरार हो गया। आपको बता दें कि,सिंगरौली जिले में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।


आज मुखबिर की सूचना पर जियावन थाना प्रभारी-कपूर त्रिपाठी द्वारा विशेष टीम गठीत की गई। गठीत टीम को बताए गए स्थान पर रेड कार्यवाही के लिए भेजा गया। तभी मजौना गांव में बिना नम्बर प्लेट की लाल रंग महिन्द्रा युवो कम्पनी का ट्रैक्टर सहुआर तरफ से रेत लेकर जा रहा था।


LPG Gas Cylinder : दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपये मिलते हैं। जानिए डिटेल !


पुलिस ने वाहन को रोकवाया वैसे ही चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फ़रार हो गया। ट्रैक्टर में रेत बिक्री हेतू कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। ट्रैक्टर को जप्त कर सुरक्षित थाना परिसर में लाया गया और अपराध क्रमांक-707/2021 व धारा-379,414 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम एक्ट पंजिबध्द दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


सिंगरौली में LPG घरेलू गैस फटने से एक परिवार के चार सदस्य झुलसे ! देखिए वीडियो 


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button