कलयुगी मां ने जन्मतः बच्चे को छोड़ा जंगल में,चौकी प्रभारी ने दिखाई ड्यूटी के साथ मानवता !

कलयुगी मां ने जन्मतः बच्चे को छोड़ा जंगल में,चौकी प्रभारी ने दिखाई ड्यूटी के साथ मानवता !


सिंगरौली से राकेश विश्वकर्मा।। माड़ा थाना के बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत खैराही गांव के जंगल में कलयुगी माँ ने अपने जन्मतः बच्चे को जंगल के झाड़ियों में छोड़कर चली गई है।जंगल से बच्चे की रोने की आवाज़ सुन जब ग्रामीण जंगल पहुंचे तो बच्चे को बिलखता देख स्तब्ध रह गए। तत्काल ग्रामीणों ने बंधौरा पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना के पश्चात तत्कालबंधौरा पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बच्चा 5-6 घण्टे का बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 पढिए : पुलिस इंस्पेक्टर अरुंधति राजावत ने कर्तव्य के साथ किया मानवता की मिसाल पेश।


 बंधौरा पुलिस चौकी प्रभारी को नवजात बच्चे की सूचना कैसे मिली ? 

कलयुगी मां ने जन्मतः बच्चे को छोड़ा जंगल में,चौकी प्रभारी ने दिखाई ड्यूटी के साथ मानवता !
कलयुगी मां ने जन्मतः बच्चे को छोड़ा जंगल में,चौकी प्रभारी ने दिखाई ड्यूटी के साथ मानवता !

खैराही निवासी अयोध्या प्रसाद साकेत ने जंगल में रोते बच्चे को देखकर तत्काल निकट बंधौरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को सूचना दिए। सूचना के पश्चात चौकी प्रभारी ने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुँची। और नवजात बच्चा के प्रति स्नेह दिखाते हुए जिला अस्पताल वैढ़न में ले गई। बच्चे को बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है। बच्चे को साफ-सफाई कराकर भूखे बच्चे को दूध पिलाकर उसे बेहतर देखभाल के साथ जिला चिकित्सालय में रखा गया है।


पढिए : बेरोज़गार को आत्मनिर्भर बनाने का तोहफ़ा,सिंगरौली को प्रदेश मे मिला महत्वपूर्ण स्थान


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button