होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय बना देश का नंबर वन केंद्रीय विश्वविद्यालय

Avatar

By Tauheed Raja

Updated on:

---Advertisement---

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को पहला स्थान मिला है। JNU की रैंकिंग 2 और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 4 है। यह रैंकिंग उन तथाकथित लोगों और देश के अग्रणी समाचार चैनलों को आईना दिखाता है जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया पर ‘एंटी नेशनल’, JNU पर ‘वामपंथी आतंकियों’ का अड्डा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर ‘आतंकियों का जमावड़ा’ का लेबल लगाते रहते हैं।

द टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बेहतर प्रदर्शन के मामले में 90%स्कोर के साथ जामिया यूनिवर्सिटी 40केंद्रीय विश्वविद्यालयों में  सबसे टॉप स्थान पर है।


केंद्रीय विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन 2019-20 में तय किए गए एमओयू के हिसाब से किया गया है।जामिया मिल्लिया ने बयान जारी करके कहा- ‘सभी यूनिवर्सिटी को शिक्षा मंत्रालय और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के साथ ट्राइपार्टी MoU साइन करना था। 2017 में जामिया पहली यूनिवर्सिटी थी जिसने ये MoU साइन किया था और अपने मूल्यांकन के लिए अर्जी दी थी।’


सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कई पैमानों के आधार पर किया गया है। जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों यूजी, पीजी, पीएचडी में छात्रों की संख्या और लैंगिक अनुपात भी शामिल है। इसके अलावा कैंपस प्लेसमेंट भी इस चयन का आधार बनता है। नेट और गेट परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के आधार पर भी यह रैंकिंग तैयार हुई।मापदंडों में संकाय-गुणवत्ता और छात्र-शिक्षक अनुपात जैसे पहलू भी शामिल थे।

पिछले साल 15 दिसंबर, 2019 को पुलिस अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए यूनिवर्सिटी के कैंपस में दाखिल हो गई थी। पुलिस का मानना था कि सीएए हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था। बाद में सामने आए कुछ सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पुलिस ने छात्रों संग भी मारपीट की थी। कैंपस की लाइब्रेरी में तोड़फोड़ की, यूनिवर्सिटी के अन्य सामानों से तोड़फोड़ की गई और सीसीटीवी कैमरे भी नष्ट कर दिए गए। हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन ने मामले में सफाई दी थी। इस घटना के बाद देश-विदेश में जामिया का मामला सुर्खियों में बना रहा। यूनिवर्सिटी महीनों तक सीएए विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बनी रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

---Advertisement---
Live TV