बोलेरो वाहन में 21पेटी अवैध शराब के साथ 03 तस्करों को भगवती मानव कल्याण संगठन ने बरगवां पुलिस को सुपुर्द किया!

Story Highlights
  • भगवती मानव कल्याण संगठन ने कैसे पकड़ा तस्करों को?
  • भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए क्या बोले?
  • थाना प्रभारी कार्यवाही को लेकर क्या बोले?
  • कितने प्रकार की शराब(LIQUOR)पकड़ी गई?
  • कौन है आरोपी?

सिंगरौली।।जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं थम रहा अवैध कारोबार। विगत दिवस में छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुए हादसे में सिंगरौली के अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों को खेप लेकर आते समय पकड़ा गया था जो कि मामला अभी तक ठण्डा नहीं हुआ। आज पुनः तस्करों को अवैध शराब के साथ भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ा और बरगवां पुलिस को सुपुर्द किया।

भगवती मानव कल्याण संगठन ने कैसे पकड़ा तस्करों को?

भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा एक नशा मुक्त अभियान चलाई जा रही है जिससे रविवार दोपहर को अवैध शराब के तस्करों द्वारा जगह-जगह दुकानों पर दिया जा रहा था। जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के किसी सदस्य ने देखकर अपने संगठन को सूचित किया और उसके काफी प्रयास के बावजूद 7km दूर पकड़ने में सफल हुए।

भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए क्या बोले?

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी-प्रेम सागर गुप्ता ने कहा कि हमारे गुरू जी द्वारा नशामुक्ति का अभियान चलाया है और आज रविवार दिन को नशामुक्ति का दिन भी था। यहाँ बरगवां शराब भट्ठी का माल है जो कि गांव-गांव में बराबर बेचते हैं जिसे आज कार्यकर्ताओं के सहयोग से पकड़ा गया है जिसे बरगवां पुलिस द्वारा वहां से थाना परिसर में लाया गया है। कार्यवाही की मांग पर प्रेम सागर गुप्ता ने कहा कि जो गांव-गांव में लेजाकर बेचा जा रहा है उस पर रोक लगा दिया जाए और जिसके पास लाइसेंस है वही बेचे और स्थानों पर लेजाकर ना बेचा जाए। इसके सम्बन्ध में हमें जोबगड़ के पूर्व सरपंच-महेन्द्र सिंह द्वारा रास्ता चलने और मारने की धमकी दी जा रही है।

थाना प्रभारी कार्यवाही को लेकर क्या बोले?

बरगवां थाना प्रभारी-आर.पी.सिंह ने कार्यवाही को लेकर बताया की आज जय माता दी ग्रुप है जो कि नशामुक्ति अभियान का कार्य करती है जिसके द्वारा सूचना दी गई थी और पुलिस टीम भेजी गई थी उस समय एक बोलेरो वाहन और करीब 20 पेटी शराब बरामद हुई है जिसका संचालक-मुक्कू सिंह ठाकुर है जो कि रीवा का रहने वाला है और उनके दो अन्य सहयोगी भी मिले हैं उनके सम्बन्ध में जांच की जा रही है।

क्या-क्या मशरुका जप्त हुआ?

  • सफेद रंग की बोलेरो संख्या-MP65-T0475.
  • लगभग 50हजार किमती 21पेटी अवैध शराब।

कितने प्रकार की शराब(LIQUOR)पकड़ी गई?

  • बीयर पावर (BEER POWER) 10000 – 650(ml)X60शीशी(Bottle).
  • बीयर किंगफिशर (BEER KINGFISHER) – 650(ml)X36शीशी(Bottle).
  • मेक्ड्राॅवल (MCDOWELLS) – 180(ml)X9शीशी(Bottle).
  • लेस लेमन(Less Lemon)देशी मदिरा प्लेन – 180(ml)X350शीशी(Bottle).
  • मिरिंडा(Mirinda) देशी शराब मसाला – 180(ml)300शीशी(Bottle).

कौन है आरोपी?

  • राजू यादव पिता-सुरेंद्र यादव।
  • रावेन्द्र सोनी पिता-देवमुरत सोनी।
  • अमित सिंह पिता-अनिकेत सिंह।

सभी आरोपी ग्राम-मार्टिनगंज, थाना-मुबारक, जिला-आजमगढ़, (उ.प्र.)।

अबकारी विभाग अधिनियम एक्ट के तहत पंजिबध्द धारा-34(2) दर्ज कर कार्यवाही जारी है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button