बड़े वाहनो से सिंगरौली कि यातायात पुलिस लेती है रिश्वत ?

ओम प्रकाश शाह, सिंगरौली। जिले की यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण बुधवार को एक नगर निगम कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई।इस दर्दनाक हादसा के बाद यातायात पुलिस के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठ रहें हैं। 

पीड़िता ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस माजन, जयन्त एंव गनियारी बीजपुर रोड़ आदि स्थानों से निकालने वाले बड़े वाहनो से यातायात पुलिस 200 एंव 300 रु लेकर उन वाहनो को जाने देती है। जिससे यह हादसा हुआ।

उक्त व्यक्ति ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की यातयात के पुलिसकर्मी बड़े वाहनो एंव ओवरलोडिंग वाहनो से 2 से 3 सौ रु पैसा लेकर उन वाहनो को छोड़ देती है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button