सिंगरौली

मास्क ना लगाने वालो के उपर जुर्माना करे किंतु मारपीट बिलकुल ना करे।- मंत्री रामखेलावन पटेल

बैढन कार्यालय।। कोरोना से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने का अभियान चलायें जाने पर जोर देते हुए  पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक कल्याण तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि,यदि हर व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय अच्छे किस्म के मास्क का उपयोग करे तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। हर व्यक्ति अपने तथा अपने परिवार के सुरक्षा के लिये मास्क अवश्य लगाये। जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्थायें हैं। इन्हें बेहतर करने के लिये लगातार प्रयास करें।

मंत्री श्री पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा पीड़ितों के उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा करते समय उक्त बाते कही।


मास्क ना लगाने वालो के उपर जुर्माना करे किंतु मारपीट बिलकुल ना करे।- मंत्री


मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि…..

  1. नगर निगम क्षेत्र के पूरे वार्डो एवं ग्राम पंचायतो मे जन जागरूकता अभियान चलाया जाये।
  2. लोगो को समझाये कि अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले।
  3. मास्क ना लगाने वालो के उपर जुर्माना करे किंतु मारपीट बिलकुल ना करे।
  4. बाहर से आने वाले व्यक्तियो को होम क्वारेनटाईन कराये उन्होने कहा कि जिनके आवासो मे क्वारेटाईन होने की व्यवस्था नही है उन्हे संस्थागत कोविड सेटरो मे क्वारेनटाईन कराये।इन स्थान पर पेयजल भोजन विद्युत व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाये।
  5. होम क्वारेनटाईन व्यक्तियो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्रति दिन ली जाये।तथा अवाश्यकता अनुसार उन्हे चिकित्सकीय सुविधा उपलंब्ध कराई जाये।
  6. एनसीएल एनटीपीसी मे एक एक सीटी स्केन मशीन है उसमे से एक पाजीटिव केश के मरीजो के लिए रिर्जव रखी जाये।
  7. आरटी.पीसीआर टेस्ट जो रीवा मे जॉच के लिए भेजा जा रहा है यदि स्थानीय स्तर पर इस मशीन से जॉच करने वाले चिकित्सक स्टाफ उपलंब्ध हो सके तो जॉच करने वाली मशीन उपलंब्ध करा दी जायेगी।
  8. मंत्री श्री पटेल ने जिले के नागरिको से आग्रह किया कि त्योहारो को अपने घरो मे मनाये निश्चित ही सभी के सहयोग से इस कोराना संक्रमण की चैन को तोड़ने मे कामयाब होगे।
  9. कोरोना के उपचार के लिये यदि किसी दवाए उपकरण अथवा अन्य संसाधनों की आवश्यकता है तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उसका प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत कर दें। ताकि आवश्यक व्यवस्थायें समय पर सुनिश्चित की जा सके।
  10. कोरोना पीड़ितों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होना चाहिए।
  11. 22 अप्रैल को पुनः जिल स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर करोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये कोरोना कर्फ्यू को आगे बढाने का निर्णय लिया जायेगा।

निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। – विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य


बैठक में विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य ने कहा कि जिला चिकित्सालय मे सीटी स्केन मशीन एवं एक सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेश की आवश्यकता है जिसकी व्यवस्था कराया जाना उचित होगा। विवाह तथा अन्य समारोहों में केवल निर्धारित संख्या में ही लोग शामिल हों। इसकी कड़ी निगरानी की जाय। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न करायें।


बैठक मे उपस्थित देवसर विधायक श्री सुभाष बर्मा एवं चितरंगी विधायक श्री अमर सिंह ने कहा कि रीवा टेस्ट के लिए जो सैम्पल जॉच के लिए भेजे जा रहे है उनकी रिपोर्ट आने मे समय लगता है इसके लिए जिले मे जॉच करने की मशीन सहित अन्य उपकरण स्टाफ मुहैया कराया जाये। ताकि समय पर जॉच कर उपचार सुरू किया जा सके।

जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के प्रकरण शहरी क्षेत्र में हैं।

बैठक में कलेक्टर राजीव रंजन मीना प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियो को स्वागत करते हुये बताया कि….. 

  1. जिले में उपचार के लिये 746 बेड उपलब्ध हैं।
  2. जिला चिकित्सालय में 100 तथा कल्याण मण्डपम जयंत मे 100 बेडों की व्यवस्था की गई है।
  3. अमलोरी सिंगरौली एवं अन्य आवश्यक स्थलो पर व्यवस्था की गई है।
  4. जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के प्रकरण शहरी क्षेत्र में हैं।
  5. जिले मे आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। 
  6. जिले मे आईसीयू के 12 बेड तैयार किये गये है।
  7. 13 चेकपोस्टो के माध्यम जिले मे आने वाले व्यक्तियो पर निगरानी रखी जा रही है।
  8. रेलवे से आने वाले व्यक्तियो की सूची प्राप्त कर उन्हे होम क्वारेनटाईन तथा संस्थागत क्वारेनटाईन कराया जा रहा है।
    नगर निगम वार्डो मे विभिन्न समाजिक संगठनो के माध्यम से रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है।
  9. जिले मे मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।
  10. संकट प्रबंधन समिति की बैठक मे लिए गये निणर्य अनुसार 23 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक के लिए जिले मे कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील किया गया है।
  11. आम जनो की सुविधा के लिए जहा सब्जी फल दूध निर्धारित समय पर चलित ठेले के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
  12. किराना दुकानो की सामंग्री होम डिलेवरी के मध्यम से कराने की व्यवस्था की गई है।
  13. जिले मे कोविड वैक्सीननेशन जन प्रतिनिधियो सहित सामाजिक संगठनो के सहयोग से 45 वर्ष के उपर के व्यक्तियो का कराया जा रहा है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी साकेत मालीवय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त आरपी सिह, सीएसपी देवेश पाठक, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ रविन्द सिंह, आशा अरूण यादव,पूर्व पार्षद देवेश पाण्डेय, राजेश तिवारी,डीएन शुक्ला, संदीप चौब, आशा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button