मध्यप्रदेश

शिवराज जी,किसानों,कर्मचारियों के लिए पैसे नहीं और 60 Cr. का हवाई जहाज़ – कांग्रेस

25 अगस्त को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी विमान आया है जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने करीब 60 करोड़ रुपये में खरीदा है।  अब सोशल मीडिया पर इस विमान को लेकर खूब चर्चा हो रही है।आम लोगों से लेकर विपक्षी दलों के नेता कह रहे हैं कि जब राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है,तब इस विमान को खरीदना क्या जरूरी था।

जानकारों के अनुसार ये आधुनिक सुविधाओं से लैस विमान किंग एयर-बी 250 की अधिकतम स्पीड 575 किमी प्रति घंटा है। बहुत ही आरामदेह विमान है जिसमें 7-8 लोग सफर कर सकते हैं। इस विमान में आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है और पायलट के लिए इस विमान को उड़ाना ज्यादा सुविधाजनक है। खास बात ये है कि ये विमान छोटी हवाई पट्टियों पर भी उतर सकता है जिसकी वजह से ये विमान इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर के अलावा कुछ दूसरे शहरों की हवाई पट्टियों पर भी उतर पाएगा।

शिवराज जी,किसानों,कर्मचारियों के लिए पैसे नहीं और 60 Cr. का हवाई जहाज़ -कांग्रेस

दुनिया के बेहतरीन विमान में शिवराज. जनता के पास खाने के भी पैसे नहीं, विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज अब 60 करोड़ की लागत से खरीदे गये बिजनेस क्लास जहाज में उड़ान भरेंगे. शिवराज जी, किसानों की कर्जमाफी, कर्मचारियों के भत्ते और डॉक्टरों के वेतन के लिये पैसे नहीं हैं..?

आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश की यूनिट ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना खत्म करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने 60 करोड़ रुपये का प्लेन खरीदा।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button