मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव।

CM शिवराज समेत अब तक 9 मंत्री कोरोना हुए पॉजिटिव।

भोपाल।। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री एक के बाद एक कोरोना वायरस से संक्रमित होते जा रहें हैं।रविवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर दी है।


मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर लिखा ‘

’मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।’’


CM शिवराज समेत अब तक 9 मंत्री कोरोना हुए पॉजिटिव।

ज्ञात हो की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत अब तक 9 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें गोपाल भार्गव ( पीडब्ल्यूडी मंत्री ), अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) , ओमप्रकाश सखलेचा शामिल हैं।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button