सिंगरौली

समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बरते पुलिस अधिकारी- पुलिस कप्तान

समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बरते पुलिस अधिकारी- पुलिस कप्तान

सिंगरौली न्यूज़।।आज दिनांक 24/07/21 को जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में “समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता” विषय पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक रितेश कुमार शिव द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया।


पढिए : High blood pressure : क्या बिना दवा के हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना संभव है?


सेमिनार में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक, सहा. आयुक्त जनजातीय विभाग संजय खेड़कर, शासकीय अधिवक्ता संतोष पाठक, प्राध्यापक श्री एन.पी.प्रजापति विषय विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए।

विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषय जैसे अजा. जजा.(अत्याचार निवारण अधिनियम)1989 के प्रावधान एवं अधिनियम के अंतर्गत एफ.आई.आर. लेखन व उत्तम विवेचना, पीड़ितों को सहायता राशि एवं राहत प्रकरणों की जानकारी, कमजोर वर्गों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु सामाजिक सहयोग प्राप्त करना आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। सेमिनार में प्रत्येक थाने एवं चौकी से 2-2 विवेचक सम्मिलित हुए।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button