हिन्दी न्यूज

सिंगरौली : अभ्यारण क्षेत्र सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रिपर जप्त!

सिंगरौली।।चितरंगी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रिपर को जप्त किया है। सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व एसडीओपी के नेतृत्व में अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चितरंगी थाना प्रभारी डी.एन. राज द्वारा टीम गठीत कर अभ्यारण क्षेत्र रवाना किया।


शादी से ठीक पहले लड़की वालों ने दूल्हे को घसीट- घसीट कर पीटा , देखिए वीडियो !


गठीत टीम द्वारा सोन नदी के चिकनी घाट से अवैध रेत उत्खनन कर चितरंगी निवासी विदित सिंह के ट्रिपर वाहन से परिवहन किया जा रहा था। लाल रंग की बिना नम्बर प्लेट की ट्रिपर वाहन को जप्त किया गया। जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक-435/21 व धारा-379,414 भादवि, 4,21 खान खनिज अधिनियम, 27,29,39डी,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 2,41,52 भारतीय वन अधिनियम कायम कर राजसात की कार्यवाही की गई है।


सिंगरौली जिले के सभी खबर पढ़ने के लिए सिंगरौली न्यूज पर क्लिक कीजिए।


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button