सिंगरौली

सिंगरौली कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

कलेक्टर राजीव रंजन मीना के मुख्य अतिथि मे स्मार्ट क्लास Smart class योजना का शुभारंभ जिले की 67 स्कूलो मे किया गया।

बी.आर.सी कार्यालय मे जिला स्तरीय स्टूडियो स्थापित किया गया है 67 स्कूलो के कक्षा 10 वी के छात्र आज स्मार्ट क्लास Smart class से जुड़े।

जिले की दूरस्त स्कूलो जहा पर गणित एवं अंग्रेजी के शिक्षक नही है वहा के छात्रो को बेहतरीन शिक्षा उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशन मे ऑन लाईन क्लासेस संचालित की गई है।

कलेक्टर ने छात्रो से संवाद किया छात्रो ने उत्साह पूर्वक कलेक्टर से बात करते हुये बिजली की समस्या के संबंध मे अवगत कराया।

सिंगरौली कलेक्टर Smart class

आज चितरंगी एवं देवसर की दूरस्थ स्कूलो के छात्रो से कलेक्टर ने संवाद किया तथा ऑन लाईन क्लास के संबंध मे छात्र से फिडबैक भी लिया।

अगले संप्ताह से कक्षा 12 वी कक्षाऐ संचालित की जायेगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, डीपीसी आरके दुबे, प्रोग्रामर विवके मिश्रा, ए.पीसी अजय मिश्रा सहित बीईओ, बीआरसी उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button