सिंगरौली

सिंगरौली : जरूरतमंदों को “एक नई राह पगडंडियां संस्था” ने दिया गर्माहट का तोहफा

सिंगरौली।।इस चकाचौंध भरी दुनिया में ऐसा नहीं के हर कोई भर पेट खाना खाकर और कड़ाके ठंड में बेफिक्री की नींद सो सके। लेकिन कहते हैं न दुनिया में ऐसे लोग भी कम नहीं जो जरूरतमंदों की जरूरत पूरा न हो।ऐसी ही एक संस्था “एक नई राह पगडंडियां संस्था” द्वारा कड़ाके की सर्दी में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में जरूरतमंदों को गर्माहट का तोहफा दिया गया,जिसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है। 

बालिका कैसे रखें अपने को सुरक्षित 

इस अवसर पर मोरवा महिला थाना सिंगरौली  की  एस आई रूपा अग्निहोत्री एवं सीनियर कॉन्स्टेबल ज्योति पांडे द्वारा महिला सुरक्षा संबंधित जानकारियां भी दी गई। बालिकाओं को बताया गया की अगर उन पर कोई मुसीबत आती है तो वह किस तरह से अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। महिला हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई।

संयुक्त सहयोग से हर काम हुआ संभव 

राष्ट्रीय सचिव प्रियंका शुक्ला ने बताया की हमारे संस्था के सभी साथियों का संयुक्त प्रयास है सभी की मदद से आज हम लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए हैं। इसमें हमारी संस्था के सभी सदस्यों का संयुक्त योगदान है। 

इनकी रही महत्वपूर्ण उपस्थिती 

वस्त्र वितरण कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष विजया सुधानी,प्रदेश अध्यक्ष पूनम मिश्रा,उपाध्यक्ष रिया चेतवानी,मीनल चोपड़ा,अंकिता तिवारी, दिशा चेतवानी, मीनू शुक्ला, रेनू शर्मा, पुष्पाश्रीवास्तव, राखी मित्रा,नीता झा,वैशाली तरुण, शालिनी बंसल, सतविंदर कौर, शशि भसीन जया कर प्रिया सिंह,सरोज लोहिया,गरिमा गुप्ता, किरण सिंह, सभी सदस्यों का सहयोग रहा। 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button