मध्यप्रदेश

सिंगरौली में बड़ा हादसा : सीवरेज पाइप लाइन में दम घुटने से 3 श्रमिक की दर्दनाक मौत !

सिंगरौली में बड़ा हादसा : सीवरेज पाइप लाइन में दम घुटने से 3 श्रमिक की दर्दनाक मौत !

सिंगरौली के नगर निगम क्षेत्र कचनी बैढ़न मुख्य मार्ग के बीचों-बीच सीवरेज में फसे 03 मजदूरों को CISF जवानों की मदद से घायलों को निकाला गया है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहां तीनों मजदूर की मौत हो गई। 

  • सीवरेज पाइप लाइन में दम घुटने से 3 मजदूर की दर्दनाक मौत !
  • नगरनिगम की बड़ी लापरवाही 
  • बगैर सुरक्षा के इंतज़ाम काम करने गए तीनों मजदूरों की मौत हो गई?
  • जिम्मेदारों पर कार्यवाही के सवाल पर सांसद ने जांच की बात कही ?

https://www.facebook.com/urjanchaltigernews/videos/595826851556336/

जानकारी के मुताबिक एक मजदूर सुबह के समय में पाईप लाईन के सीवेज में गया फिर वापस नहीं उसके बाद दूसरा गया वह भी वहीं फंस गया इसके यह तीसरा मजदूर गया वो भी वही फंस गया।

जब पता चला कि तीनों मजदूर अभी तक वापस लौट के नहीं आए हैं,तो उसके बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया। नगर निगम के द्वारा निकलने के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन कई घंटो की मशक्कत के बाद भी किसी का कोई पता नहीं चला।

बाद में CISF के जवानों के द्वारा तीनों मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।और उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की मृत घोषित कर दिया।  

मृतकों के नाम

  • कन्हैया लाल यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी चाचर,
  • नरेंद्र रजक पिता रघुनाथ रजक निवासी तिलदह, 
  • इंद्रभान सिंह पिता देवराज सिंह निवासी भोजपुरा भोपाल


Also Read :

सिंगरौली में अब इन शर्तों के साथ होगा फ्लाईएस परिवहन

साड़ी पहन कर रेस्तरां में प्रवेश वर्जित है ? क्योंकि साड़ी smart outfit नहीं !

 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button