सिंगरौली

सिंगरौली : बिंदुल में जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन।

सिंगरौली जिले के थाना लंघाडोल अंतर्गत ग्राम बिंदुल में जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक देवसर सुभाष रामचरित, कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह,एसडीएम माड़ा संपदा सराफ,उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका पांडेय, थाना प्रभारी लंघाडोल बालेन्द्र त्यागी, थाना प्रभारी माड़ा नागेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ, साइबर सेल,सीसीटीएनएस एवं अन्य इकाइयों द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को साइबर फ्रॉड, महिला उत्पीड़न, बच्चियों की गुमशुदगी एवं अन्य क्षेत्रों में जागरूक किया गया।

सिंगरौली : बिंदुल में जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन।
सिंगरौली : बिंदुल में जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मीणा ने कहा, कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक संवेदनशीलता की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने साइबर फ्रॉड, महिला संबंधी अपराधों एवं बच्चियो की गुमशुदगी आदि घटनाओं पर प्रकाश डाला।

पुलिस कप्तान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसा संवाद जारी रहेगा। शिविर मे  उपस्थित प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर आई विभिन्न शिकायतों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आदिवासी कलाकारों द्वारा शैला नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी गई। रक्षा समिति के सदस्यों को सामग्री का वितरण किया गया। एवं मेडिकल केम्प लगा कर विभिन्न रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया गया


Also Read :

सिंगरौली आएंगे CM शिवराज,कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व !

देखिए गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का नया अंदाज़, बुलेट पर सवार होकर माता के दर्शन करने पहुँचे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button