सिंगरौली में लाखो ठगने वाली लेडी ठग पहुंची जेल।

सिंगरौली।। पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली महिला और उसके पति को नवानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल कम पढे बेरोजगार युवक को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दे कर पैसा लेती थी और फिर गायब हो जाती थी। 


Subscribe Google News


कैसे ऐंठती थी पैसा ?

सिंगरौली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अज्ञात महिला नवानगर जिला सिंगरौली एवं आसपास के गांव में आकर पुलिस विभाग में बेरोजगारों को भर्ती कराने के नाम पर लोगों से रुपया लेती थी।और जल्द उन्हें ज्वाइनिंग  दिलाने के नाम पर पैसे लेकर गायब हो जाती थी। इस काम में उसके साथ एक युवक भी रहता था ।

कैसे आई पकड़ में लेडी ठग ?

माजन कला निवासी मोहित कुमार पनिका पिता राम सजीवन पनिका उम्र 18 वर्ष द्वारा नवानगर थाने में सूचना दी गई कि इसको पुलिस भर्ती के नाम पर एक औरत जिसका नाम आरती कृष्णन है मुझसे ₹1 एक लाख रुपैया मांग रही है। जिसे मैंने ₹35000 दे दिया था। किंतु अभी तक मुझे कोई नौकरी नहीं मिली।कई बार मुझे एवं मेरे साथ अन्य लोग जो नौकरी की इच्छा रखते थे। उनसे पैसा लेकर भर्ती कराने के नाम पर सिंगरौली से रीवा सतना जबलपुर लेकर जाती थी। और उनको लाज या होटल में रोककर कुछ दिन बाद वापस भेज देती थी। और बोलती थी कि जल्द ज्वाइनिंग लेटर आ जाएगा।

ठग

उसे भी आरती कृष्णन जब जबलपुर ले गई थी तो वहां पुलिस की वर्दी लगाई थी। हम लोग को दिखाने के लिए वर्दी वाली फोटो मोबाइल में रखी थी। जिसकी बातों में विश्वास करके मेरे अलावा सुशीला देवी निवासी माजन कला स्वयं की भर्ती के लिए ₹475000, पूजा पनिका ₹88000, रितु कुशवाहा ₹15000, विकास सिंह बरौली ₹95000, राहुल रजक ₹25000, त्रिपुरा यादव निवासी अंबा ₹25000,रुकमणी पनिका ₹28000, सुशीला पनिका निवासी बलियारी थाना बैढन जिला सिंगरौली ₹25000 दे चुकी है।

आरती कृष्णन हम लोगों से बोलती थी कि जब तक ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिल जाता तब तक किसी से कुछ नहीं बताना। आज आरती कृष्ण हम से पैसा मांगने आने वाली है।

पुलिस ने लेडी ठग और उसके पति को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। 

सूचना पर सिंगरौली जिले के नवानगर थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त महिला को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर महिला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कम पढ़े लिखे लोगों को अपने बातचीत के जाल में फंसा कर अब तक तकरीबन ₹500000 ऐंठ चुकी है। गौरतलब है उसके द्वारा अन्य शहरों में जाकर नौकरी दिलाने की बात लोगों से कही जाती थी ताकि स्थानीय व्यक्ति को कोई बात पता ना चल सके। पुलिस द्वारा उसके कब्जे से हेड कांस्टेबल की भर्ती एवं मोबाइल फोन जप्त कर लिया गया है। महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अन्य जिलों में भी अन्य जिलों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही।

पूरी कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवानगर यूपी सिंह के नेतृत्व में किया गया।

उप निरीक्षक सी के सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नृपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह,कुलदीप शर्मा, राजेश सिंह, श्यामबती सिंह, आरक्षक रानू सिंह सतीश बागरी और राजा ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।


सीएम चौहान ने मंच से किया फैसला, चितरंगी जनपद के CEO को हटाया !


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button