मध्यप्रदेश

सिपाही के समर्थक ने कहा नौकरी को लात मारकर पार्षद चुनाव लड़ें,DIG ने किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश भोपाल में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद के लिए खड़े होने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।चुनाव को लेकर मंगलवारा थाने में पदस्थ सिपाही मुकर्रम अली की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। उनके समर्थक उन्हें नौकरी को लात मारकर पार्षद चुनाव में खड़े होने का समर्थन करते नजर आए।


यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव तीन महीने बाद होगा,जानिए क्यों ?


समर्थकों  का कहना था कि हम लोगों को ऐसा नेता चुनना चाहिए, जिसका पेट पहले से भरा हो और वह सक्षम हो, ताकि वह हमारे काम कर सके। मुकर्रम इसके लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। इसलिए हमें तन-मन और धन से उनका समर्थन करना चाहिए। मुकर्रम मंगलवारा थाने में पदस्थ हैं, वीडियो वायरल होने के बाद DIG इरशाद वली ने तत्काल प्रभाव से मुकर्रम को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन भेजने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button