उप-निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने ऐसा क्या किया की जिले में हर तरफ हो रही प्रशंसा ! 

सिंगरौली से राकेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट।। सिंगरौली सीधी मुख्य एनएच मार्ग के बदहाली को देख कर गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने  मरम्मत करवाया। जिसकी प्रशंसा हर तरफ़ हो रहा है।


पढिए : भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !


कई वर्ष पहले सिंगरौली सीधी आवागमन के लिए एनएच रोड बनाई गई।जिसपर अब लोगों का चलना दुश्र्वार हो गया है।पूर्व में निर्मित मार्ग अपनी बदहाली कि दास्तां खुद बयां कर रही है। 

सड़क मरम्मत के नाम आवंटित करोड़ो रुपये कहां चला जाता है पता ही नहीं चलता!

उप-निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने ऐसा क्या किया की जिले में हर तरफ हो रही प्रशंसा ! 
उप-निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने ऐसा क्या किया की जिले में हर तरफ हो रही प्रशंसा !

सिंगरौली सीधी सड़क मार्ग मरम्मत के लिए बीते माह में करोड़ो रुपये आए थे। जिसे ठेकेदार ने सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर डकार गए।इसी लीपापोती का असर है कि एक ही बरसात के बाद सड़क की स्थिति दयनीय हो गई। जगह-जगह पर गड्ढा व जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों एवं रहगीरों को भुगताना पड़ रहा है।

उप-निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने ऐसा क्या किया की जिले में हर तरफ हो रही प्रशंसा ! 

जिम्मेदारों की रवैया देखते हुए गोरबी चौकी प्रभारी ने आगे बढ़कर यातायात को सुगम बनाने का जिम्मा उठाया है। उप-निरीक्षक द्वारा गढ्ढों में गिट्टी व क्रंकीट के माध्यम से भरवाकर सड़क को चलने योग्य कराया गया।

गोरबी चौकी प्रभारी-सुधाकर सिंह परिहार
गोरबी चौकी प्रभारी-सुधाकर सिंह परिहार

आपको बता दें कि दो दिनों से मूसलाधार बारिश होने की वजह से गोरबी बरगवाँ मार्ग में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। जिस कारण छोटे वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है।


पढिए : गोरबी पुलिस ने गांजे के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार!


गोरबी चौकी प्रभारी ने त्रिमुला इण्डस्ट्रीज की मदद से आवागमन सुगम करने का जिम्मा उठाया और सोमवार को गोरबी बाजार समीप से वन विभाग के बैरियर एवं नौढ़िया के पटपरवा टोला में बरगवाँ सिंगरौली के मुख्य सड़क हाइवे के निर्माणाधीन ब्रिज के पास तक गढ्ढों में गिट्टी व क्रंकीट भरवा कर आम लोगों का आवागमन सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया।

गोरबी पुलिस चौकी प्रभारी-सुधाकर सिंह परिहार द्वारा कराए गए जनहित कार्य कि प्रशंसा पूरे शहर में हो रही है।  

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button