हिन्दी न्यूज

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी व कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों पर लगाया लाखों का जुर्माना !

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी व कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों पर लगाया लाखों का जुर्माना ! देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट SUPREME COURT OF INDIA ने आदेश की अवमानना के मामले में राजनीतिक दलों पर ₹1लाख से लेकर ₹5लाख तक का जुर्माना लगाया है।

SUPREME COURT OF INDIA सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट रूप से निर्देश दे चुकी है कि, राजनैतिक पार्टियों को उनके उम्मीदवारों पर चल रहे आपराधिक मुकदमों की सार्वजनिक तौर पर घोषणा करनी होगी। परंतु बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस, बीजेपी, एनसीपी ,सीपीआई, जेडीयू, आरजेडी, बसपा, एलजेपी आदि राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों पर चल रहे आपराधिक मुकदमों के बारे में कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की थी। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने इन पार्टियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। जिसमें बीजेपी BJP और कांग्रेस CONGRESS पर एक ₹1-1लाख का जुर्माना लगाया गया है। तो वहीं एनसीपी NCP और सीपीआई CPI पर पांच ₹5-5लाख का जुर्माना देश की शीर्ष अदालत ने लगाया है।


यह भी पढ़ें :योगी सरकार,अखबारों में विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली नहीं छिपा सकती। – प्रियंका


सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को यह निर्देश दिया है कि ,उन्हें अपनी वेबसाइट के होम पेज पर एक कॉलम बनाना अनिवार्य होगा। जिस पर लिखा होगा ‘आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार’ जहां उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। साथ ही अदालत ने चुनाव आयोग को भी एक मोबाइल ऐप बनाने का निर्देश दिया है। जिसमें उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी शामिल हो। ताकि किसी भी मतदाता को एक ही बार में अपने उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो सके ।

सुप्रीम कोर्ट ने आगे आदेश देते हुए चुनाव आयोग से यह कहा है कि यदि कोई भी राजनीतिक पार्टी यदि इस आदेश को लागू करने में आनाकानी करती है तो, चुनाव आयोग को इस बात की जानकारी अदालत को देनी होगी। कोर्ट गंभीरता के साथ इन मामलों को संज्ञान में लेगा।


अपने सेहत का रखें ख्याल,आज ही कराएं अपना हेल्थ चेकअप मात्र 1200 रु

BOOK NOW


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button