होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने कैसे पहुंचाया खैरवुड का अवैध व्यापार के सरगना को जेल ?

News Desk

By News Desk

Updated on:

---Advertisement---

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने कैसे पहुंचाया खैरवुड का अवैध व्यापार के सरगना को जेल ?

  • स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

  • मामले में 8 आरोपियों को 4 राज्यों से गिरफ्तार किया गया। 

  • छापामार कार्रवाई कर तकरीबन 17 टन खैरवुड़ जब्त किया गया।

  • विशेष न्यायालय इंदौर के आदेश के बाद भेजा गया जेल। 

  • मुख्य आरोपी एक वर्ष से फरार था।


स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। देवास जिले में स्थित खिवनी वन्य अभयारण्य में खैरवुड का अवैध व्यापार के मुख्य आरोपी को विशेष न्यायालय इंदौर के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि वन अपराध क्र. 28060/19 दिनांक 21 जनवरी, 2020 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गिरोह के लिप्त होने के साक्ष्य मिलने पर हरियाणा राज्य के सोनीपत निवासी मुख्य आरोपी को पकड़ा गया था। प्रकरण में गिरफ्तार किये 8 आरोपियों को 4 राज्यों से गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी के मुरथल सोनीपत को फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई कर तकरीबन 17 टन खैरवुड़ जब्त किया गया।

मुख्य आरोपी खैरवुड से कत्था बनाने की फैक्ट्री का मालिक है, जो पिछले एक वर्ष से फरार था। इस आरोपी को जबलपुर से स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर इकाई द्वारा पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी का नेटवर्क मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और उत्तराखण्ड राज्य में फैला हुआ था।


Also Read 

शर्मनाक : मास्क ना लगाने पर पुलिस वालों ने सेना के जवान को बेरहमी से पीटा ! तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित !

बेटे की गलत आदतों से तंग आकर मां बाप ने समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला !

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
News Desk

News Desk

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

---Advertisement---
Live TV