
मध्य प्रदेश शिवपुरी से पैदल-पैदल कैला माता के दर्शन करने जा रहे 17 श्रद्धालु पानी में बह गए।इनमें से 8 लोग तैरकर राजस्थान की तरफ बाहर निकल आये जबकि 7 लोग पानी में डूब गए। श्रद्धालु चम्बल नदी पार कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के सिलाईचौं गांव निवासी कुशवाहा समाज के 17 लोग पैदल ही करौली माता मंदिर गए थे। श्रद्धालुओं में पुरुष और महिलाएं भी थे। मुरैना जिले के तेंतरा थाना क्षेत्र के रैड़ी-राधेन घाट पर शनिवार की सुबह श्रद्धालु चंबल नदी पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव में सभी लोग बह गए। ऐसा कहा जाता है कि उनमें से 8 लोग तैरकर नदी के घाट तक पहुंचे और 7 अन्य डूब गए। गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद एक महिला समेत 3 के शव को बरामद कर लिया है बाकी 4 की तलाश जारी है।