
सिंगरौली।। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गरिमामय उपस्थिति में 18 लाख की लागत से किये जाने वाले विद्युतीकरण कार्य का विधिवत पूजा अर्चन विधायक के द्वारा किया गया। विद्युत करण का कार्य सवाईलाल बैस के घर से शिवशरण साकेत के घर तक किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक राम लल्लू बैस ने नगर निगम के उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद डीएन शुक्ला , वरिष्ट समाजसेवी सूरज पाण्डेय, लक्ष्यमण बैस सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।