सिंगरौलीहिन्दी न्यूज

200 ग्राम पंचायतों के प्रधान/सरपंच,सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

जिला पंचायत सी.ई.ओ. की अब तक की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली।।भारत सरकार एवं म.प्र. शासन द्वारा पीएम मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना गरीब कल्याण रोजगार अभियान कार्यक्रम दिनांक 20 जून 2020 से आगामी 125 दिवस तक समयसीमा निर्धारित किया जाकर विभिन्न योजनाओं के कार्यों को पूर्ण किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जनपद पंचायत बैढ़न में 88, देवसर में 42 एवं चितरंगी में 80 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत के प्रधान/सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा अब तक एक भी सामुदायिक स्वच्छता परिसर पूर्ण नहीं कराया गया है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा उक्त निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय (IAS) द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान/सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को प्रगति शून्य होने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में जवाब चाहा गया है।

जवाब समाधानकारक न होने की स्थिति में संबंधित प्रधान/सरपंच के विरुद्ध म.प्र. पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही करने, सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

200 ग्राम पंचायतों की सूची जिनके प्रधान/सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को नोटिस जारी किया गया

1.जनपद पंचायत बैढ़न के 78 प्रधान/सरपंच, 78 सचिव एवं 78 रोजगार सहायक – अमहरा, अमिलिया, अमिलवान, बड़गड़, बहेरीकला, बजौड़ी, बंधा, बंधौरा, बरहपान, बसौड़ा, बेतरिया, भैसाबूड़ा, भाऊखांड़, भुड़कुड़, बिहरा, बिन्दूल, चरगोड़ा, चौरा, छतौली, चिनगीटोला,चितरवईकला, चांचर, धनहरा, धरी, डोंगरी, गड़हरा, गडे़रिया, गहिलरा, गोभा, गोरा, हर्रहवा,जमगड़ी, जरहा, झलरी, जोगियानी, खटखरी, करामी, करौटी, कर्सुआलाल, कर्सुआराजा, कटौली, खम्हरिया, खनुआनवाटोला, काम, खैराही, खुटार, कोयलखॅूथ, कुम्हियां, लंघाडोल, माड़ा, मझौली, मकरोहर, मलगो, नगवा, ओखरावल, पड़री, पिपरा, रैला, पिपराकुरंद, पोड़ीनौगई, पोडीपाठ, रजमिलान, रौहाल, पिपराझांपी, रौंदी, सखौहा, सेमरिया, शासन, सिद्धीकला, सिद्धीखुर्द,सिंगाही, सितूलखुर्द, सोलंग, सुहिरा, तेलदह, तेन्दुहा, तियरा, टूसाखांड़।
2. जनपद पंचायत देवसर के 41 प्रधान/सरपंच, 41 सचिव एवं 41 रोजगार सहायक – अतरवा, बाघाडीह, बकहुल, झखरावल, भरसेड़ी, बोड़ी, देवरा, ढोंगा,डोंडकी,गड़ईगांव, गन्नई, घिनहागांव, घोघरा, गिधेर, बरका, इटार, जियावन, जोबगढ़, जोगिनी, करदा, कारी, खड़ौरा, खंधौली, कुचवाही, कुर्सा, कुसेड़ी, महुली, मझौली, मझिगवां-1, मकरी, नौढि़या, नयाटोला, ओबरी, ओड़गड़ी, परसोहर, पोखरा, पुरैल, रजनिया, साजापानी, सरौंधा, उज्जैनी।
3. जनपद पंचायत चितरंगी के 81 प्रधान/सरपंच, 81 सचिव एवं 81 रोजगार सहायक – अजगुढ़, बगैया, बगदराकला, बैरदह, बकिया, बड़रम, बरहट, बड़कुड़, बरवाडीह, बसनिया, भलुगढ़, भौड़ार, बिरकुनिया, बोदाखॅूटा, बूढ़ाडोल, चकरिया, चतरी, चितरंगी, चुरकी, दादर, डाला, दार, देवरा, देवरी-प्रथम, देवरी-द्वितीय, धानी, धरौलीकला, धरसड़ा, धवई, दुधमनियां, गड़वानी, गेरुई, घोघरा, गोंदवाली, गोरबी, झरकटिया, झोंखो, कपुरदेई, खुरमुचा, मिसिरगवां, कर्थुआ, महदेईया, खैड़ार, लोहदा, खम्हारडीह, खम्हरियाकला, खटाई, खिरवा, खोखवा,करैला, कुड़ैनिया-2, कुलकवार, कुल्हुईया, क्योंटली, लमसरई, खैरा, माचीकला, कसर,मटिहनी,करलो, नैकहवा, नौगई-2, नवानगर, ओड़नी, पड़री, पड़रीखुर्द, पराई, फुटहड़वा,पिड़रिया,पिपरा,तमई, पोड़ी-2, रजदहा, रमडिहा, रेही, सेमुआर, शेरवा, शिवपुरवा, सिलफोरी, सूदा, सुलखानकला।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button