बैढ़नमध्यप्रदेशसिंगरौली

Singrauli Police की छ: जुआ के ठिकानों पर रेड कार्यवाही से 25 जुआरी गिरफ्तार

सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छ: अलग-अलग जगहों पर रेड कार्यवाही की है। जिसमें 25 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जुआं के फड़ से 58 हजार 550 रूपये तथा ताश के पत्ते जप्त किये गए हैं।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 04 नवम्बर को थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छ: अलग-अलग स्थान बैढ़न बस स्टैण्ड के पास, वैढ़न सब्जी मण्डी, शराब भट्ठी के सामने वैढ़न, वैढ़न सब्जी मण्डी के पीछे, सेमरिया व मकरोहर गांव में कुछ लोग हार जीत की बाजी में रूपये का दाव लगाकर जुआ खेल रहें हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल छ: पुलिस टीमों का गठन कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना कर दिया।

Also Read – Singrauli Police : कोतवाली पुलिस ने 4 Bike Thief को गिरफ्तार कर 4 Motor cycle बरामद की।

Also Read – सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरो ने दिनदहाड़े चोरी बना चर्चा का विषय।

गठन की गई छ: पुलिस टीमों के द्वारा मुखबिर के बताये गए स्थानों पर पहुंच घेराबंदी करते हुए जुआरियों पर रेड कार्यवाही की गयी। रेड कार्यवाही में छ: अलग-अलग स्थानों से 25 आरोपियों के फड़ से कुल 58 हजार 550 रूपये नगदी जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पजीबद्ध किये गये हैं। 

Also Raed – कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अवैध 170 लीटर केरोसिन के साथ किया गिरफ़्तार!

Also Raed – सिंगरौली न्यूज़: कोतवाली पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

इन जुआरियों पर मामला दर्ज

पुलिस की रेड कार्यवाही में जुआ खेल रहे जुआरियों के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है पुलिस द्वारा जुआरी पंकज सिंह पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह 26 वर्ष (गनियारी), अजय गुप्ता पिता बनवारी गुप्ता 35 वर्ष (बलियरी), बृजेन्द्र कुमार पिता छोटेलाल शाह 27 वर्ष  (जमुआ), आशीष कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा 21 वर्ष (गनियारी), घनश्याम गुप्ता पिता शीतला प्रसाद गुप्ता 25 वर्ष (वैढ़न), दीपक सोनी पिता गापाल सोनी उम्र 26 वर्ष (गनियारी), बसंत शाह पिता रामनारायण शाह उम्र 30 वर्ष (गनियारी), राजेश कुमार शाह पिता छोटेलाल शाह उम्र 35 वर्ष (बलियरी), संजय कुमार शाह पिता नन्दू शाह 28 वर्ष (गनियारी), मोनू सोनी पिता शंकर लाल सोनी 32 वर्ष (गनियारी), रमेश कुमार शाह पिता जगन्नाथ शाह 24 वर्ष (गनियारी), अशोक कुमार शाह पिता रामकुमार शाह उम्र 21 वर्ष (ढोंटी), सोनी केशरवानी तिा भोलानाथ केशरवानी उम्र 34 वर्ष (ढोंटी), मो. इनाम पिता मो. इस्लाम उम्र 28 वर्ष (डी.ए.व्ही रोड वैढ़न), मनोज सोनी पिता मोतीलाल सोनी उम्र 30 वर्ष (भाउखांड़), शिवसागर जैसवाल पिता चन्द्रभान प्रसाद ३30 वर्ष (सेमरिया), बबुआ सिंह पिता शिवबचन सिंह उम्र 42 वर्ष (सेमरिया), रमन पित देवपति उम्र 34 वर्ष (कोयलखुथ), अख्तर अली पिता मोह. रहीम उम्र 42 वर्ष (मकरोहर), शिवशंकर सोनी पिता खुरखूंदलाल सोनी उम्र 33 वर्ष, रामजियावन पिता स्व. भरतलाल जैसवाल उम्र 54 वर्ष (सेमरिया), जितेन्द्र सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 28 वर्ष (भाउखांड), रोहित सिंह पिता शिवकांत सिंह उम्र 25 वर्ष (नवानगर), आशीष सिंह पिता रामसजीवन सिंह उम्र 22 वर्ष (नवानगर), महेश सिंह पिता अनिरूद्ध सिंह उम्र 25 वर्ष (नवानगर) पकड़े गए हैं।

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!