Singrauli Breaking : सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंधा पिड़रवाह गांव के बीछी डाड़ के जंगल में शहडोल का अनुज कुमार राव फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
आपको बता दें कि मृतक अनुज अमिलिया कोल माइंस में नौकरी करता था। अभी इसके आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। इस घटना जानकारी जैसे ही बरगवां पुलिस को मिली ठीक वैसे ही मौके पहुंची और परिजनों को सूचित की।
उसके बाद जब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो युवक का शव फंदे से लटकता देख रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यह पूरी घटना अमिलिया कोल माइंस के पीछे बीछी डाड़ के जंगल का है। इस पूरे मामले की जांच में बरगवां पुलिस जुटी हुई है।