हिन्दी न्यूज

ESSAR को सौपी गई मार्ग चौड़ी करण की जिम्मेदारी अभी तक पूरा नहीं हुआ – विधायक

सिंगरौली।।मध्यप्रदेश से मध्यप्रदेश में कोल परिवहन करने वालो वाहनो का पंजीयन अपने राज्य में ही हो ताकि अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। साथ ही यातायात व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाने के लिए और पहल की जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोल ट्रन्सपोर्टरो की बैठक के दौरान कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।

बैठक के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित वर्मा, चितरंगी विधायक अमर सिंह, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह वन मण्डल अधिकारी विजय सिंह,की गरिमामय उपस्थिति रही।

बैठक मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य के द्वारा कोल परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने के लिए आवश्यक पहल करते हुये अपना सुझाव देते हुये कहा कि जहा अब तक पूर्व बैठको में अमिलिया घाटी के चौड़ी करण, गजरा बहरा, परसौना, रजमिलान मार्ग आदि का चौड़ी करण करने के लिए एस्सास पावर को जिम्मेदारी सौपी गई थी। जो अब तक पूर्ण नही किया गया है जिस पर कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एमपी आर.डीसी के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर वास्तु स्थित का रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि अंग्रीम कार्यवाही की जा सके।

 

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोल परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओ के समय सुरंक्षा निधि के अभाव होने से तत्कालीन घटना के समय सहायता राशि उपलंब्ध कराने में कठिनाई होती है जिसके लिए कोल ट्रन्सपोंर्ट करने वालो से 5 सौ रूपयें जमा कराया जायेगा। ताकि सुरंक्षा निधि के लिए राशि उपलंब्ध कराई जा सके।

कोल परिवहन करने वाले समस्त भारी वाहनो में दो चालको को रखा जाना अनिवार्य किया गया। कोयले को पूरी तरह से तिरपाल से ढकने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कोल वाहन एक साथ न जाकर पूर्व की बैठको में दिये गये निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, एसपी मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी एस.पी दुबे,सीएसपी देवेश पाठक, थाना प्रभारी बैढ़न, विन्ध्यनगर, नवानगर, बरगवा, मोरवा, यातायात प्रभारी सहित कोल ट्रन्सपोर्टर उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button