होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

Toyota Innova से 13 बोरी कोरेक्स ले जा रहे थे 4 नशा तस्कर, Singrauli Police ने धरदबोचा

---Advertisement---

Toyota Innova से 4 नशा तस्कर ले जा रहा था 13 बोरी कोरेक्स, Singrauli Police ने धरदबोचा


सिंगरौली पुलिस ने मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सीरप कोरेक्स की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को 3081 नग कोरेक्स की शीशी और एक Toyota Innova कार के साथ गिरफ्तार किया है। मामला गढ़वा थाने का है।

कैसे पकडाया नशा तस्कर 

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दिनांक 25/09/22 को 05.08 बजे थाना प्रभारी गढ़वा अनिल उपाध्याय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली, कि कुछ लोग वाहन क्रमांक MP 53 TA 0175 सफेद रगं के Toyota Innova से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप कोरेक्स घोरावल उत्तर प्रदेश से खटाई के रास्ते चितंरगी ले जा रहे है। 

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गढ़वा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम गठित किया। टीम का नेतृत्व करते हुए गढ़वा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल उपाध्याय मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम रेहड़ा में रेड कार्यवाही कि गई। वाहन क्रमांक MP 53 TA 0175 सफेद रगं के Toyota Innova कार में 4 व्यक्ति अवैध पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप ले जाते पाए गए।

Toyota Innova वाहन के अंदर 13 सफेद बोरियों में कुल 3081 कोरेक्श की शिशिया पाया गया। चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा प्रमुख कोरेक्स तस्कर के साथ मिलकर बनारस उत्तर प्रदेश से कोरेक्स लाना बताया गया।

रीवा के हैं चारों आरोपी

  1. चारो आरोपियों में बीरेन्द्र यादव पिता राजाराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी इटोरा बाईपास रीवा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (म.प्र),
  2. सुमित कुमार सेन पिता राकेश सेन उम्र 27 वर्ष निवासी धोबियाटंकी कोरियान मौहल्ला जिला रीवा (म.प्र.),
  3. आशीष कुशवाहा पिता अखण्डो प्रसाद कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी पैपखडा थाना रायपुर कर्चुलियान रीवा जिला रीवा (म.प्र.),
  4. रोहित वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी पुष्पनगर रीवा थाना सीटीकोतवाली रीवा जिला रीवा (म.प्र.)

गिरफ्तार चारो के खिलाफ अप.क्र.- 321 / 2022 धारा- 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।

इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़वा अनिव उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडिहवा पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि प्रकाश नारायण, सउनि रामचरण सतनामी, प्र.आर. राम निवास यादव, आर. मुकेश पाण्डेय, मनीष ठाकुर, अजय कुशवाहा, अनूप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---
Live TV