मध्यप्रदेश

Big Action : सिंगरौली में अवैध खनिज रेत का परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त।

Big Action : कलेक्टर सिंगरौली, राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह को जिले में बालू खनिजों के अवैध खनन/परिवहन की सूचना लगातार प्राप्त होती रही। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खनिज अधिकारी ए.के. राय ने बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल,4 ट्रैक्टर  को अवैध खनिज रेत का परिवहन करते हुए खनिज विभाग ने जब्त किया है। 

खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कार्यरत खनिज निरीक्षकों/खनिज सर्वेयर का कार्य प्रभावी नियंत्रण के लिए तहसीलवार कार्य विभाजन किया गया है। 

Big Action : सिंगरौली में अवैध खनिज रेत का परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त।Big Action : सिंगरौली में अवैध खनिज रेत का परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त।

  • उक्त कार्य विभाजन के तहत खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी द्वारा सहयोगी अमले के साथ जांच के दौरान रात्रि में लगभग 11.00 बजे बन्धौरा चौकी क्षेत्र में ट्रेक्टर मालिक बाबू लाल शाह के महिन्द्रा ट्रेक्टर को रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त पाया गया।
  • खनिज अमले को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। लावारिस हालत में ट्रेक्टर को ट्राली सहित जप्त कर खनिज अमले द्वारा सुरक्षार्थ पुलिस चौकी बन्धौरा में खड़ा कराया गया है।
  • रात में लगभग 1.00 बजे खनिज निरीक्षक तिवारी द्वारा शासन चौकी क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमण के दौरान रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर दो ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस चौकी शासन में खड़ा कराया गया है।
  • मुनेन्द्र सिंह प्रभारी खनिज निरीक्षक द्वारा रात्रि में बरगवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमण एवं जांच कार्यवाही के दौरान ग्राम उज्जैनी में रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक Sonalika Tractor को मय ट्राली अधीनस्थ अमले के सहयोग से जप्त किया गया एवं सुरक्षार्थ थाना बरगवां में खड़ा कराया गया है।

जप्त सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button