मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में मिलेगा बेटा-बेटी के जन्म देने के पहले 4000रुऔर जन्म के बाद 12000 रु

भोपाल।। #NationalGirlChildDay के अवसर पर मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने #PANKH अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,

आने वाला बच्चा स्वस्थ हो इसके लिए हमने बेटा-बेटी के जन्म देने के पहले 4 हजार रूपए और जन्म के बाद 12 हजार रूपए देने का प्रावधान रखा है। इसे मातृवंदना योजना से जोड़ा गया है। 

आज मैं ये अनुभव करता हूं की नए तरीके से बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत करनी होगी। अभी हमें और काम करने की जरूरत है। इसलिए #PANKH अभियान की शुरूआत हुई है। 

क्या है "पंख अभियान"
क्या है “पंख अभियान”

महिला और बेटियो के जीवन को सुरक्षित करना मेरा संकल्प है। इसलिए सामाजिक अभियान की जरूरत है। हमे बेटियों को सशक्त बनाना होगा। आज हमारी महिलाएं आरक्षक हों या पुलिस ऑफिसर वो बहुत ही बेहतर तरीके से काम कर रहीं हैं।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button