
Ramadan 2023 time table : कुछ ही दिनों में रमजान का आगाज होने वाला है। मस्जिदों से लेकर घरों तक रमजान को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस साल रमजान का आगाज 23 या 24 मार्च से होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बरेलवी शरीफ से आला हजरत दरगाह ने भी रमजान का टाइम टेबल कैलेंडर के साथ जारी कर दिया है।
यह कैलेंडर दरगाह के प्रमुख हजरत मौलाना सुभान रजा खान और सज्जादानशीन मुफ्ती अहमद रजा कादरी ने जारी किया । इस कैलेंडर में पहले रोजे से लेकर आखिरी रोते तक की सेहरी व इफ्तार का वक्त बताया गया है।